कोको गॉ डब्ल्यूटीए फाइनल्स से बाहर, इगा स्वियातेक सेमीफाइनल में

WTA Finals
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कोको गॉ राउंड रॉबिन मुकाबले में डारिया कासात्किना से 6 .7, 3 . 6 से हारकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स से बाहर हो गई जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदें भी ध्वस्त हो गई

अमेरिका की कोको गॉ राउंड रॉबिन मुकाबले में डारिया कासात्किना से 6 .7, 3 . 6 से हारकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स से बाहर हो गई जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदें भी ध्वस्त हो गई। दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने कैरोलिन गार्सिया को 6 . 3, 6 . 2 से हराया और यह 11 मैचों में उनकी नौवीं जीत थी।

इसे भी पढ़ें: आईओए की कार्यकारी समिति के चुनाव 10 दिसंबर को

स्वियातेक ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। छठे नंबर की खिलाड़ी गार्सिया का सामना अब आठवें नंबर की कासात्किना से होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़