चोटिल गुप्टिल का ODI में खेलना संदिग्ध, कोलिन मुनरो की टीम में वापसी

colin-munro-set-for-black-caps-reprieve-after-martin-guptill-suffers-training-injury
[email protected] । Feb 2 2019 1:16PM

न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को शनिवार को अभ्यास के दौरान थ्रो करते हुए चोट लगी। न्यूजीलैंड के फिजियो विजय वल्लभ और सुरक्षा मैनेजर टैरी मिनिश उन्हें बाहर लेकर गए तो वह काफी दर्द में दिखे।

वेलिंगटन। कमर की चोट से जूझ रहे न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का भारत के खिलाफ रविवार को पांचवें वनडे में खेलना संदिग्ध है। गुप्टिल को शनिवार को अभ्यास के दौरान थ्रो करते हुए चोट लगी। न्यूजीलैंड के फिजियो विजय वल्लभ और सुरक्षा मैनेजर टैरी मिनिश उन्हें बाहर लेकर गए तो वह काफी दर्द में दिखे।

इसे भी पढ़ें: बोल्ट और ग्रैंडहोम के तूफान में उड़ा भारत, न्यूजीलैंड आठ विकेट से जीता

उनकी गैर मौजूदगी में कोलिन मुनरो का खेलना तय है। भारत पांच मैचों की श्रृंखला पहले तीन मैच जीतकर अपने नाम कर चुका है। न्यूजीलैंड ने चौथा वनडे जीता।

All the updates here:

अन्य न्यूज़