धोनी का रिटर्न कैच मैच के लिये अहम रहा: विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ खेले गये दूसरे वनडे में कसी गेंदबाजी के लिये अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की और कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का टिम साउदी द्वारा लिया गया रिटर्न कैच जीत में काफी अहम रहा।

नयी दिल्ली। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ खेले गये दूसरे वनडे में कसी गेंदबाजी के लिये अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की और कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का टिम साउदी द्वारा लिया गया रिटर्न कैच जीत में काफी अहम रहा। जब विलियमसन से पूछा गया कि उनके गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने इतने कम स्कोर का बचाव करने में कैसे मदद की तो उन्होंने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी मैच फिनिशर हैं, अगर उन्हें उनके शाट खेलने दिये जाये तो वे सर्वश्रेष्ठ हैं। वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। उसका कैच हमारे लिये काफी बड़ा रहा।’’ 

विलियमसन इस पिच पर अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश थे, उन्होंने कहा, ‘‘कोटला की इस तरह की पिच पर आपको बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिये कुछ विशेष क्षेत्रों में गेंदबाजी करनी होती है। ओस के कारण गेंद गीली थी, इसे देखते हुए उनका प्रयास काफी अच्छा था।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़