रोहन बोपन्ना को पछाड़कर भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी बने दिविज शरण

divij-sharan-is-new-number-one-doubles-players-of-india
[email protected] । Oct 29 2018 4:00PM

दिविज शरण ताजा एटीपी रैंकिंग में रोहन बोपन्ना को पछाड़कर भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी बन गए। शरण ताजा एटीपी रैंकिंग में 38वें स्थान पर है।

नई दिल्ली। दिविज शरण ताजा एटीपी रैंकिंग में रोहन बोपन्ना को पछाड़कर भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी बन गए। शरण ताजा एटीपी रैंकिंग में 38वें स्थान पर है। वह अर्टेम सिटाक के साथ युगल सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह पहली बार देश के नंबर एक युगल खिलाड़ी बने हैं। बोपन्ना नौ पायदान खिसककर 39वें स्थान पर है। लिएंडर पेस दो पायदान चढकर 60वें स्थान पर पहुंच गए। जीवन नेदुंचेझियान कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 72वीं रैंकिंग पर पहुंच गए।

शरण ने कहा कि भारत का सर्वोच्च रैंकिंग वाला खिलाड़ी होने का अहसास अद्भुत है। यह आसान नहीं है। महेश, लिएंडर और रोहन ने पिछले दो दशक में युगल सर्किट में अपना दबदबा बनाकर हमारे लिये मार्ग प्रशस्त किया। शरण ने इस साल एक ही चैलेंजर टूर्नामेंट जीता लेकिन विम्बलडन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। एकल में युकी भांबरी एक पायदान गिरकर 108वें स्थान पर है। रामकुमार रामनाथन तीन पायदान चढकर 121वें और प्रग्नेश गुणेश्वरन चार पायदान चढकर 142वें स्थान पर है। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना 197वें और करमन कौर थांडी 215वें स्थान पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़