RCB के खिलाफ अगले मैच में बुमराह के खेलने पर संदेह

मुंबई इंडियंस टीम प्रबंधन ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पत्रकारों से कहा ,हमने देखा कि कल बुमराह ने अभ्यास किया और कुछ कैच भी लपके। वह फिट दिख रहा है।
बेंगलुरू।जसप्रीत बुमराह की कंधे की चोट अब बेहतर हुई है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ मुंबई इंडियंस के अगले मैच में उनका खेलना अभी तय नहीं है।मुंबई इंडियंस टीम प्रबंधन ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पत्रकारों से कहा ,हमने देखा कि कल बुमराह ने अभ्यास किया और कुछ कैच भी लपके। वह फिट दिख रहा है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों सीएसके बन सकती हैं आईपीएल-12 की चैंपियन?
उन्होंने कहा ,उनकी फिटनेस का अभ्यास सत्र के बाद आकलन किया जायेगा।बुमराह को दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ रविवार को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
