Turkiye में आए भूकंप के बाद लापता हुआ फुटबॉलर, चेलसी के पूर्व फॉरवर्ड अत्सु की नहीं खोज खबर

Christian Atsu
प्रतिरूप फोटो
Twitter @ChristianAtsu20

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के कारण अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच जानकारी मिली है कि चेलसी और न्यूकैसल के पूर्व फॉरवर्ड क्रिस्टियन अत्सु भूकंप आने के बाद से लापता है। संभावना है कि भूकंप के कारण वो किसी इमारत के मलबे में दबे हैं।

लंदन। चेलसी और न्यूकैसल के पूर्व फॉरवर्ड क्रिस्टियन अत्सु तुर्किये में आये विनाशकारी भूकंप के बाद से लापता है और ऐसी आशंका है कि वह कहीं मलबे में दबे हुए हैं। इस भूकंप में 2500 से अधिक लोग मारे गए हैं। घाना के खिलाड़ी अत्सु तुर्किये के क्लब हातायिस्पोर के लिये खेलते हैं।

क्लब के प्रवक्ता मुस्तफा ओजात ने बताया कि वह उस इमारत में थे जो नष्ट हो चुकी है। क्लब के दो खिलाड़ियों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा चुका है। तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 2,600 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं।

भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। सीमा के दोनों ओर भूंकप का झटका सूर्योदय से पहले महसूस हुआ और लोगों को सर्दी तथा बारिश के बावजूद बाहर आना पड़ा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़