न्यूजीलैंड ओपन में एशियाई टूर की चुनौती की अगुआई करेंगे गोल्फर शिव कपूर

golfer-shiv-kapoor-will-lead-the-challenge-of-asian-tour-at-the-new-zealand-open

इसके अलावा 152 एमेच्योर खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

क्वीन्सटाउन। भारतीय गोल्फर शिव कपूर करीबी मित्र और पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के साथ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे 100वें नूयजीलैंड ओपन में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। भारत के 37 साल के कपूर इस लगभग 850000 डालर इनामी टूर्नामेंट में एशियाई टूर की चुनौती की अगुआई करेंगे। टूर्नामेंट में 17 देशों के 152 पेशेवर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा 152 एमेच्योर खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया ने 2032 ओलंपिक की मेजबानी की औपचारिक दावेदारी सौंपी

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले प्रो-ऐम सेलीब्रिटीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग के अलावा आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान रिकी पोंटिंग, चक्का फेंक में विश्व इंडोर और आउटडोर चैंपियन टाम वाल्श और न्यूजीलैंड के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हेडन पेडोन शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़