ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम थी अति उत्साहित, हमें कुछ साबित करना था: कोहली

had-a-point-to-prove-after-defeat-at-home-says-virat-kohli-post-win-vs-australia
[email protected] । Jun 10 2019 1:14PM

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैं तीनों विभागों में इससे बेहतर खेल की उम्मीद नहीं कर सकता। हमें बल्लेबाजी में उस तरह की शुरुआत मिली जैसा हम चाहते थे।

लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिये उनकी टीम अतिरिक्त उत्साहित थी। भारत ने यह मैच 36 रन से जीतकर इस साल के शुरू में वनडे श्रृंखला में हार का बदला चुकता कर दिया। कोहली ने कहा कि हमें कुछ साबित करना था। हम आज जीत दर्ज करने के लिये ज्यादा प्रेरित थे क्योंकि हमने भारत में 2-0 से आगे होने के बाद श्रृंखला गंवायी थी और तब मिशेल स्टार्क भी नहीं खेल रहे थे। इसलिए अब उसके (स्टार्क) आने के बाद उनका गेंदबाजी आक्रमण अधिक मजबूत हो गया था। उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं तीनों विभागों में इससे बेहतर खेल की उम्मीद नहीं कर सकता। हमें बल्लेबाजी में उस तरह की शुरुआत मिली जैसा हम चाहते थे।

इसे भी पढ़ें: प्लेयर ऑफ द मैच बने शिखर धवन, बोले- हमने तीनों विभागों में किया अच्छा प्रदर्शन

भारत ने शिखर धवन (117) के शतक की मदद से पांच विकेट पर 352 रन बनाये और बाद में आस्ट्रेलिया को 316 रन पर आउट कर दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज कर ली है लेकिन कोहली अभी से विश्व कप सेमीफाइनल के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि नहीं। मुझे लगता है कि सेमीफाइनल के बारे में सोचना अभी बहुत जल्दी होगी। मेरा मानना है कि छह मैचों के बाद हम यह समझने के लिये बेहतर स्थिति में होंगे कि हम टूर्नामेंट में किस स्थिति में हैं, तालिका में हमारी क्या स्थिति है लेकिन हमने दो मजबूत टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की है और हम इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे।

कोहली ने कहा कि अच्छी बात यह है कि हमें शुरू में ही सभी मजबूत टीमों का सामना करना है इसलिए जैसा मैंने मुंबई में यहां आने से पहले कहा था कि अगर हम पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हम सेमीफाइनल में पहुंचने की बेहतर स्थिति में रहेंगे। भारतीय गेंदबाजी की सबसे अच्छी बात यह रही कि उसने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को 131 गेंदों पर रन नहीं बनाने दिये। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने फिर से अच्छी गेंदबाजी की। इन तीनों ने मिलकर आठ विकेट लिये। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से मिली जीत पर बोले भुवी, सपाट पिच पर 3 विकेट लेकर संतुष्ट हूं

कोहली ने कहा कि वनडे में जब आपके पास अच्छे गेंदबाज हों तो आप खाली गेंदें करते हैं क्योंकि बल्लेबाज इस तरह के गेंदबाज को वास्तव में सम्मान देता है। आपको उन्हें परिस्थिति के अनुसार गेंदबाजी करनी चाहिए और वे जानते हैं कि क्या करना है। उन्होंने कहा कि मुझे वास्तव में इन गेंदबाजों के साथ कुछ खास रणनीति नहीं बनानी पड़ती है क्योंकि वे अपना काम अच्छी तरह से करते हैं। वे अभी अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़