इस खिलाड़ी को जनवरी में हुआ था कोरोना वायरस, फ्लू सोचने की कर दी थी गलती

इयान बॉथम

इंग्लैंड के पूर्व आलराउंडर इयान बॉथम ने बताया कि वह जनवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे लेकिन उन्होंने इसको फ्लू समझा था।’उन्होंने कहा,‘मुझे असल में यह हो गया था। मुझे दिसंबर के अंत में, जनवरी की शुरुआत में यह हुआ।यह हैरानी भरा है कि यह इतने लंबे समय से है, हमें इसकी सारी जानकारी भी नहीं है।

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व आलराउंडर इयान बॉथम ने दावा किया है कि इस साल की शुरुआत में वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे लेकिन गलती से उन्होंने सोचा कि यह उन्हें फ्लू हो गया है। इस संक्रामक बीमारी से दुनिया भर में एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि पांच लाख से अधिक लोगों की जान गई है। बॉथम ने गुड मॉर्निंग ब्रिटेन से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि याद रखना चाहिए कि छह महीने पहले किसी को नहीं पता था कि यह क्या है, इसके बारे में सुना ही नहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे असल में यह हो गया था। मुझे दिसंबर के अंत में, जनवरी की शुरुआत में यह हुआ और मुझे लगता है कि मुझे फ्लू हुआ है। यह हैरानी भरा है कि यह इतने लंबे समय से है, हमें इसकी सारी जानकारी भी नहीं है। यह काफी हद तक अंधेरी चीज की तरह है, देखते हैं क्या होता है।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना बना खेल का विलेन, इंग्लैंड फुटबॉल संघ 82 लोगों को नौकरी से निकालेगा

बॉथम ने लोगों से अपील की कि वे धैर्य दिखाएं क्योंकि उन्हें कुछ हफ्तों में चीजों में सुधार होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लोगों ने शानदार प्रतिक्रिया दी है। मुझे लगता है कि अगले कुछ हफ्तों में वे और अधिक धैर्य दिखाएंगे इसलिए हम ऐसी स्थिति में पहुंच पाएंगे जहां सब लोग अपने घरों से निकल पाएंगे।’’ कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप्प होने के बाद आठ जुलाई से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रही तीन टेस्ट की श्रृंखला के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर बहाल होगा लेकिन क्लब क्रिकेट अब भी बंद है। बॉथम को उम्मीद है कि क्रिकेट जल्द ही वापसी करेगा क्योंकि यह ऐसा खेल हैं जहां सामाजिक दूरी बनाना संभव है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि क्रिकेट जल्द ही वापसी करेगा। क्रिकेट खेला जा सकता है। वहां असलमें कोई शारीरिक संपर्क नहीं होता, आप आसानी से सामाजिक दूरी बना सकते हैं।’’ डरहम के अध्यक्ष बॉथम ने कहा कि चर्चा चल रही है और क्लब क्रिकेट को दोबारा शुरू करने को लेकर जल्द फैसला किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़