हॉकी इंडिया ने अपना महत्वाकांक्षी कोचिंग शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया

hockey-india-launches-an-ambitious-coaching-education-programme

इसके लिये नामांकन की आखिरी तारीख 26 मार्च शाम पांच बजे तक है । हाकी इंडिया की प्रदेश सदस्य ईकाइयों के मार्फत ही नामांकन स्वीकार किये जायेंगे।

नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को अपना महत्वाकांक्षी कोचिंग एजुकेशन पाथवे शुरू किया जिसके तहत जमीनी स्तर पर कोचों को खेल की आधुनिक जरूरतों के लिये तैयार किया जायेगा। इसके तहत उन लोगों को सर्टिफिकेट दिये जायेंगे जो पहले ही से कोच हैं या कोचिंग को कैरियर के रूप में अपनाना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: शाह कप में जापान के खिलाफ आगाज करेगी भारतीय पुरूष हॉकी टीम

इससे जमीनी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक कोच तैयार किये जायेंगे। हॉकी इंडिया लेवल ‘0’, लेवल ‘1 ’ और लेवल ‘2 ’ का कोचिंग कोर्स कर चुके कोच एफआईएच अकादमी लेवल वन का कोर्स कर सकेंगे जो इस साल जून में भुवनेश्वर में एफआईएच पुरूष हाकी सीरिज फाइनल्स के दौरान होगा। इसके लिये नामांकन की आखिरी तारीख 26 मार्च शाम पांच बजे तक है । हाकी इंडिया की प्रदेश सदस्य ईकाइयों के मार्फत ही नामांकन स्वीकार किये जायेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़