Hockey Womens Asia Cup 2025: महिला एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम को चीन से मिली 4-1 से हार

Indian womens hockey team
प्रतिरूप फोटो
Hockey India X
Kusum । Sep 11 2025 6:53PM

दरअसल, सुपर 4 चरण के मैच में मेजबान चीन से भारतीय महिला टीम को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है। भारत के लिए एकमात्र गोल मुमताज खान ने 39वें मिनट में किया जबकि चीन के लिए झोओ मेइरोंग, चेन यांग और तान जिंझुयांग ने गोल दागे।

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे हॉकी महिला एशिया कप 2025 में भारत का विजयी अभियान चीन ने रोक दिया है। दरअसल, सुपर 4 चरण के मैच में मेजबान चीन से भारतीय महिला टीम को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है। भारत के लिए एकमात्र गोल मुमताज खान ने 39वें मिनट में किया जबकि चीन के लिए झोओ मेइरोंग, चेन यांग और तान जिंझुयांग ने गोल दागे। 

इससे पहले भारत ने थाईलैंड और सिंगापुर को हराया जबकि जापान से ड्रॉ खेला। वहीं सुपर 4 चरण के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने कोरिया को 4-2 से हराया था। सुपर 4 की टॉप दो टीमें 14 सितंबर को फाइनल खेलेंगी। एशिया कप के विजेता को 2026 महिला वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश मिलेगा जो बेल्जियम और नीदरलैंड में होना है। 

वहीं पहला क्वार्टर रोमांचक रहा, दोनों टीमों ने सर्कल में आक्रामक रुख अपनाया और अच्छे मौके बनाए। चीन ने चौथे मिनट में ही पला गोल कर दिया जब जू मीरोंग ने भारतीय बचाव के बाद रिबाउंट पर गोल किया। भारत ने बराबरी के लिए लगातार प्रयास किए लेकिन वे निर्णायक गोल नहीं कर पाए। उन्हें पहला पेनल्टी कॉर्नर 10वें मिनट में मिला, लेकिन चीनी रशर्स ने उसे नाकाम कर दिया। 

इसके बाद दूसरे क्वार्टर में शुरू से अंत तक कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। भारत ने पहले हाफ के आखिरी पांच मिनटों में अपनी गति बढ़ा दी, चीनी डिफेंस पर लगातार दबाव बनाया और गेंद पर कब्जा जमाकर पहला गोल करने की कोशिश की। 27वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बावजूद भारत ब्रेक तक एक गोल से पीछे था। 

हालंकि, तीसरे क्वार्टर के पहले मिनट में चीन ने एक और बेहतरीन गोल करके अपनी बढ़त बनाई। भारत ने गेंद चेन यांग को दे दी, जिन्होंने आसानी से गोल कर दिया। चीन का पहला पेनल्सीट कॉर्नर प्रयास विफल रहा। 38वें मिनट में मुमताज खान (38वें मिनट) ने भारत के लिए एक बेहतरीन फील्ड गोल दागा जिससे अंतर कम हुआ। लालरेम्सियामी गेंद खान को पास की, जिन्होंने सर्कल के किनारे से एक शक्तिशाली बैक-हैंड शॉट लगाया। कुछ ही पलों बाद जू मीरांग के नजदीकी शॉट को भारत की बिचु देवी ने बचा लिया और स्कोरलाइन बरकरार रखी। 

हालांकि, चीन ने आखिरी क्वार्टर की शुरुआत दमदार अंदाज में की और 47वें मिनट में एक और गोल दागा। 47वें मिनट में टैन जिनझुआंग ने डिफेंडर की स्टिक से डिफ्लेशन के जरिए पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। 56वें मिनट में जू मीरांग ने एक और फील्ड गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया और महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली। 

फिलहाल, अब भारत सुपर 4 पूल के अपने तीसरे मैच में 12 सितंबर को जापान के खिलाफ खेलेगा। जिसमें उसका लक्ष्य जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाना और प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करना होगा। जहां फाइनल में उसका मुकाबला फिर से चीन से होगा।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़