Shanghai Masters 2023 । Andrey Rublev को हराकर Hubert Hurkacz ने जीता शंघाई मास्टर्स का खिताब

Hubert Hurkacz
Source X

टूर्नामेंट में रुबलेव ने पहली बार कोई सेट गंवाया था। रुबलेव ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की और तीसरे सेट में 6-5 की बढ़त लेने के बाद वह मैच प्वाइंट के लिए सर्विस कर रहे थे। हुर्काज ने दो घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले शानदार जज्बा दिखाते हुए लगातार दो अंक जीत कर खिताब अपने नाम किया।

शंघाई। हुबर्ट हुर्काज ने शंघाई मास्टर्स टेनिस के रोमांचक फाइनल में रविवार को यहां आंद्रे रुबलेव के खिलाफ मैच प्वाइंट का बचाव करते हुए  6-3, 3-6, 7-6 (8) से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में सेबेस्टियन कोर्डा को शिकस्त देने वाले पोलैंड के इस खिलाड़ी ने फाइनल में रूस के रुबलेव के खिलाफ पहली सर्विस को 80 प्रतिशत बार भुनाने में सफल रहे। हुर्काज ने पहले सेट में 6-3 की बढ़त के साथ रुबलेव को दबाव में ला दिया।

टूर्नामेंट में रुबलेव ने पहली बार कोई सेट गंवाया था। रुबलेव ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की और तीसरे सेट में 6-5 की बढ़त लेने के बाद वह मैच प्वाइंट के लिए सर्विस कर रहे थे। हुर्काज ने दो घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले शानदार जज्बा दिखाते हुए लगातार दो अंक जीत कर खिताब अपने नाम किया। हुर्काज का यह दूसरा मास्टर्स खिताब है। इससे पहले उन्होंने मियामी 2021 में खिताब जीता था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़