डि कॉक मुझसे जो भूमिका निभाने को कहेंगे, वैसा करूंगा: मिलर

i-will-do-whatever-de-cock-tells-me-to-play-miller
[email protected] । Sep 14 2019 5:01PM

तीस साल के मिलर ने अपने देश के लिये 126 वनडे और 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि वह (क्विंटन) कई वर्षों से टीम के साथ हैं और उसका क्रिकेट का ज्ञान गजब का है। जैसा कि मैंने कहा कि यह रोमांचक दौर है जिसमें नया कप्तान है, नये खिलाड़ी हैं और काफी सारे युवा व ताजा चेहरे हैं।

धर्मशाला। सीनियर बल्लेबाज डेविड मिलर को लगता है कि क्विंटन डि कॉक को क्रिकेट की ‘गजब की समझ’ है और वह दक्षिण अफ्रीका के नये कप्तान के अनुसार किसी भी भूमिका को निभाने के लिये तैयार हैं। बायें हाथ के मिलर के साथ डि कॉक और कागिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवर के अहम खिलाड़ी हैं जबकि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और इस दौरान उसका पहला दौरा भारत का ही है। 

इसे भी पढ़ें: कोहली ने धोनी की फोटो ट्वीट करने पर कहा, सबक सीख लिया है

तीस साल के मिलर ने अपने देश के लिये 126 वनडे और 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि वह (क्विंटन) कई वर्षों से टीम के साथ हैं और उसका क्रिकेट का ज्ञान गजब का है। जैसा कि मैंने कहा कि यह रोमांचक दौर है जिसमें नया कप्तान है, नये खिलाड़ी हैं और काफी सारे युवा व ताजा चेहरे हैं। ’’मिलर बतौर कप्तान आगे बढ़ रहे डि कॉक के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और वह इस नयी यात्रा के दौरान उनकी पूरी मदद को तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप में करारी हार के बावजूद पाक के कप्तान बने रहेंगे सरफराज

मिलर ने रविवार को यहां शुरू होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हां, अभी तक चीजें अच्छी रही हैं और जैसे जैसे हम आगे बढ़ेंगे कि हम आगे कैसे चलते हैं। उनके साथ अभी तक बढ़िया रहा है और वह मुझसे जिस भी भूमिका को निभाने को कहेंगे, मैं हमेशा उनका समर्थन करूंगा। अभी तक यह शानदार रहा है और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा। ’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़