रविन्द्र जडेजा की बल्लेबाजी को लेकर ''दादा'' ने दिया बड़ा बयान

improving-jadeja-s-batting-is-very-important-for-the-team-says-sourav-ganguly
[email protected] । Dec 23 2019 2:20PM

रविन्द्र जडेजा की वेस्टइंडीज के खिलाफ महत्वपूर्ण पारी के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि एक और जीत। दबाव के क्षण में अच्छी बल्लेबाजी के लिए बधाई। बल्ले से जडेजा के प्रदर्शन में सुधार काफी अहम है।’’

नयी दिल्ली। रविन्द्र जड़ेजा की वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेली गयी महत्वपूर्ण पारी से प्रभावित बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इस हरफनमौला खिलाड़ी की बल्लेबाजी में सुधार भविष्य में भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा। 

एकदिवसीय क्रिकेट में 11 अर्धशतक लगा चुके जडेजा ने रविवार को खेले गये मैच में अहम मौके पर 31 गेंद में 39 रन की पारी खेली जिससे भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच और श्रृंखला अपने नाम करने में सफल रही। 

इसे भी पढ़ें: धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे, फैंस को वापसी का इंतजार

गांगुली ने बीसीसीआई को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘एक और जीत। दबाव के क्षण में अच्छी बल्लेबाजी के लिए बधाई। बल्ले से जडेजा के प्रदर्शन में सुधार काफी अहम है।’’ जड़ेजा को लेकर गांगुली की संतुष्टि समझी जा सकती है क्योंकि करियर की शुरूआत में उन पर आखिरी ओवरों में बड़े शॉट खेलने में नाकाम करने का आरोप लगते रहा है।

इसे भी पढ़ें: वनडे जीतने के बाद बोले जडेजा, दुनिया को नहीं बल्कि खुद को करना चाहता था साबित

पिछले कुछ वर्षों में हालांकि उनमें बदलाव आया है और उन्होंने एकदिवसीय में 2000 से ज्यादा (2188) रन बनाये है जबकि टेस्ट में उनके बल्ले से 1844 रन आये है। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 14 अर्धशतक भी लगाये है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़