फ्रेटेनगेलो को हराकर जोकोविच इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर में

in-the-third-round-of-djokovic-indian-wells-tournament
[email protected] । Mar 10 2019 12:21PM

जोकोविच ने दुनिया के 128वें नंबर के खिलाड़ी फ्रेटेनगेलो को एक घंटा और 29 मिनट में हराया। सर्बिया के जोकोविच अगले दौर में जर्मनी के फिलिप कोहलश्रेबर से भिड़ेंगे जिन्होंने आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 6-4, 6-4 से हराया।

इंडियन वेल्स (अमेरिका)। नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी क्वालीफायर ब्योर्न फ्रेटेनगेलो को सीधे सेटों में हराकर शनिवार को एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई। जनवरी में सातवां आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के बाद पहला मैच खेल रहे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने 7-6 (7/5), 6-2 से जीत दर्ज की।

इसे भी पढ़ें: कोहनी की सर्जरी के बाद वापसी करते हुए डेविड वार्नर का शतक

जोकोविच ने दुनिया के 128वें नंबर के खिलाड़ी फ्रेटेनगेलो को एक घंटा और 29 मिनट में हराया। सर्बिया के जोकोविच अगले दौर में जर्मनी के फिलिप कोहलश्रेबर से भिड़ेंगे जिन्होंने आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 6-4, 6-4 से हराया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़