युसूफ के दो गोल से भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया

[email protected] । Nov 29 2016 5:57PM

युवा स्ट्राइकर अफ्फान युसूफ के दो गोल की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 3–2 से हरा दिया।

मेलबर्न। युवा स्ट्राइकर अफ्फान युसूफ के दो गोल की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 3–2 से हरा दिया। युसूफ ने 19वें मिनट में दो फील्ड गोल किये जबकि ड्रैग फ्लिकर वीआर रघुनाथ ने 44वें मिनट में विजयी गोल दागा। आस्ट्रेलिया के लिये मैथ्यू विलिस (36वां मिनट) और ट्रेंट मिटन (43वां) ने गोल किये। युसूफ ने भारत का खाता 19वें मिनट में खोला। एक गोल करने के बाद अगले ही मूव पर उसने दूसरा गोल भी कर दिया। 

दूसरे हाफ में आस्ट्रेलिया ने जवाबी हमले किये और दो गोलों की बढत उतार दी। भारत को हालांकि 44वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे रघुनाथ ने गोल में बदला। आखिरी क्वार्टर में भारतीयों ने बेहतरीन रक्षात्मक खेल दिखाकर बढत बनाये रखी। दूसरा मैच बुधवार को खेला जायेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़