वोल्वो चीन ओपन में भारत के शीर्ष गोल्फर हिस्सा लेंगे

India''s depth of talent will be on display at Volvo China Open
[email protected] । Apr 25 2018 2:06PM

शुभंकर शर्मा सहित भारत के आठ शीर्ष गोल्फर गुरुवार से शुरू हो रहे वोल्वो चीन ओपन में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे आठ में से सात भारतीय पहले भी खिताब जीत चुके हैं और जीत के दावेदारों में शामिल हैं।

बीजिंग। शुभंकर शर्मा सहित भारत के आठ शीर्ष गोल्फर गुरुवार से शुरू हो रहे वोल्वो चीन ओपन में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे आठ में से सात भारतीय पहले भी खिताब जीत चुके हैं और जीत के दावेदारों में शामिल हैं। पिछले हफ्ते खिताब जीतने वाले राहिल गंगजी हालांकि यहां हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि उन्होंने जापान में इस हफ्ते एक और टूर्नामेंट के लिए रुकने का फैसला किया है।

शुभंकर के अलावा जीव मिल्खा सिंह, शिव कपूर, एसएसपी चौरसिया, गगनजीत भुल्लर, अर्जुन अटवाल, अजितेश संधू और खलिन जोशी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। फ्रांस के एलेक्जेंडर लेवी एशियाई टूर, चीन गोल्फ संघ और यूरोपीय टूर से मान्यता प्राप्त इस 31 लाख 17 हजार 800 डालर इनामी टूर्नामेंट में अपने खिताब की रक्षा करने उतरेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़