IOC अधिकारी बोले, कोरोना वायरस के चलते टोक्यो ओलिंपिक का टलना तय

tokyo

आईओसी ने रविवार को कहा कि वह 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होने वाले खेलों के बारे में चार सप्ताह के भीतर फैसला लेगी। पाउंडका मानना है कि आईओसी खेलों को स्थगित करने पर विचार कर रही है चूंकि खेलों को रद्द करने की कोई योजना नहीं है।

लॉस एंजिलिस। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अधिकारी डिक पाउंड ने कहा कि दुनिया भर में कोविड 19 के प्रकोप के कारण इस साल तोक्यो ओलंपिक टलना तय है। आईओसी ने रविवार को कहा कि वह 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होने वाले खेलों के बारे में चार सप्ताह के भीतर फैसला लेगी। पाउंडका मानना है कि आईओसी खेलों को स्थगित करने पर विचार कर रही है चूंकि खेलों को रद्द करने की कोई योजना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: कनाडा के ओलंपिक से हटने के बाद आईओए ने कहा-फैसला करने से पहले एक महीने इंतजार करेंगे

उन्होंने कहा ,‘‘ जापान सरकार , अंतरराष्ट्रीय महासंघों, राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों से बात करके ही फैसला लिया जायेगा। चार सप्ताह के भीतर प्लान बी पर विचार किया जायेगा।’’ वहीं आईओसी के प्रवक्ता ने पाउंड की टिप्पणी पर सीधे कोई जवाब नहीं देते हुए कहा ,‘‘ हर आईओसी सदस्य को कार्यकारी बोर्ड के फैसले का अपने हिसाब से अनुमान लगाने का अधिकारी है। लेकिन इस पर तस्वीर साफ होने में अभी समय लगेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़