म्यामां को उसकी धरती पर हराना कठिन होगा: कोंस्टेंटाइन

[email protected] । Mar 18 2017 5:23PM

भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने विरोधी टीम का पलड़ा भारी बताया लेकिन कहा कि 28 मार्च को होने वाले इस मैच में सकारात्मक नतीजे की उम्मीद जताई।

मुंबई। म्यामां के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर्स के आखिरी दौर के मैच से पहले भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने विरोधी टीम का पलड़ा भारी बताया लेकिन कहा कि 28 मार्च को होने वाले इस मैच में सकारात्मक नतीजे की उम्मीद जताई। कोंस्टेंटाइन ने कहा, ''हमारे पास अच्छा मौका है । हमें अपने घरेलू मैच जीतने होंगे। म्यामां के खिलाफ मैच काफी कठिन होगा। वे अपनी सरजमीं पर प्रबल दावेदार होंगे। उन्होंने सुजुकी कप फाइनल जीता। भारत को म्यामां से म्यामां में खेलने में हमेशा दिक्कत आई है।’’ 

भारत को 22 मार्च को नोम पेन्ह में कोलंबिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलना है जबकि 28 मार्च को एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर का आखिरी दौर म्यामां में खेलना है। कोच ने कहा, ''हम अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि नतीजा सकारात्मक आयेगा।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़