केन विलियमसन ने कहा, संयम से करेंगे टीम इंडिया के तेज आक्रमण का सामना

kane-williamson-said-will-face-team-india-s-fast-attack-with-restraint
[email protected] । Feb 20 2020 3:51PM

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का स्वागत ‘जांचे और परखे ’ संयम के साथ करेगी।भारत के पास विश्व स्तरीय तेज आक्रमण है जिसने हर हालात में अच्छा प्रदर्शन किया है।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरूवार को कहा कि उनकी टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का स्वागत ‘जांचे और परखे ’ संयम के साथ करेगी।

विलियमसन ने कहा कि आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का उनकी सरजमीं पर सामना करने से यह बिल्कुल अलग होगा । आस्ट्रेलिया ने पिछली टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड को 3 . 0 से हराया। उसमें पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने कीवी बल्लेबाजों को खेलने ही नहीं दिया। 

इसे भी पढ़ें: सिंधू लगातार तीसरे साल ईएसपीएन की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

विलियमसन ने कहा कि यहां हालात बिल्कुल अलग है। भारत के पास विश्व स्तरीय तेज आक्रमण है जिसने हर हालात में अच्छा प्रदर्शन किया है। ’’उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद हम निश्चित तौर पर जीत की राह पर लौटना चाहते हैं। हमने उस श्रृंखला से सबक लिया है लेकिन हम यहां भी अपनी शैली में ही खेलेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी को किया सस्पेंड, खेल चुका हैं 84 टी 20 मैच

बेसिन रिजर्व की पिच के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ यहां शुरूआत में गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन बाद में बल्लेबाजों के लिये भी यह आसान हो जायेगी। इसमें संतुलन है और सभी को मौका मिलेगा।’’उन्होंने कहा कि विराट कोहली का विकेट अहम है लेकिन उनकी टीम सिर्फ उन्हीं पर फोकस नहीं कर रही है ।उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि विराट सर्वश्रेष्ठ है लेकिन भारत की टीम बहंत अच्छी है और यूं ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में आगे नहीं है। हम एक खिलाड़ी पर ही फोकस नहीं कर सकते।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़