क्यूनेट मामला: पूर्व बिलियर्ड खिलाड़ी माइकल फेरेरा हिरासत में

हैदराबाद। पूर्व विश्व बिलियर्ड चैंपियन माइकल फेरेरा और तीन अन्य लोगों को धोखाधड़ी के तीन मामलों में गिरफ्तार किया गया। मार्केटिंग कंपनी क्यूनेट की संलिप्तता वाले करोड़ों रपये की इस कथित धोखाधड़ी में इनके खिलाफ ये मामले दर्ज हैं। मेसर्स विहान डायरेक्ट सेलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में शेयरधारक 78 वर्षीय फेरेरा और मालकॉम एन देसाई के साथ ही इस फर्म से जुड़े एमवी बालाजी और श्रीनिवास राव को इससे पूर्व महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मुंबई में गिरफ्तार किया गया था।
डीसीपी (माधापुर जोन) विश्व प्रसाद ने बताया, ''इन चारों लोगों को कल रात मुंबई से पीटी (पेशी ट्रांजिट) वारंट पर लाया गया और आज गिरफ्तार किया गया। माधापुर और कुकटपल्ली पुलिस थानों के अंतर्गत इनके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं।’’ उन्होंने कहा कि इन चारों को एक अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने इन्हें नौ नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इन्हें चेरापल्ली केन्द्रीय कारागार में भेजा जा रहा है।
अन्य न्यूज़