रांची वनडे में कोहली ने रचा इतिहास, जाने कितने रन बनाकर पूरे किये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

kohli-made-history-in-ranchi-odi-how-many-runs-scored-and-completed-world-record

यह कप्तान के रूप में उनका केवल 66वां मैच और 63वीं पारी थी। इस तरह से वह विश्व में सबसे कम मैचों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले कप्तान भी बन गये।

रांची। विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान अपनी शतकीय पारी के दौरान कप्तान के रूप में वनडे में 4000 रन पूरे किये। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय कप्तान हैं। कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने के लिये 27 रन की दरकार थी। यह कप्तान के रूप में उनका केवल 66वां मैच और 63वीं पारी थी। इस तरह से वह विश्व में सबसे कम मैचों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले कप्तान भी बन गये। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम से मिली हार पर बोले पैट कमिंस, कोहली की पारी ने अंतर पैदा किया

कोहली से पहले जिन भारतीय कप्तानों ने वनडे में 4000 से अधिक रन बनाये उनमें महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरूद्दीन और सौरव गांगुली शामिल हैं। सबसे कम पारियों में कप्तान के रूप में 4000 रन पूरे करने में मामले में कोहली ने एबी डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ा। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 77 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़