कोहली ने कहा कि उनके बयान पर तिल का ताड़ बनाया गया

[email protected] । Mar 30 2017 11:52AM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दावा किया कि आस्ट्रेलियाई टीम से दोस्ती के उनके बयान पर ‘तिल का ताड़ ’ बनाया गया और अभी भी आस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर उनके अच्छे दोस्त हैं।

नयी दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दावा किया कि आस्ट्रेलियाई टीम से दोस्ती के उनके बयान पर ‘तिल का ताड़’ बनाया गया और अभी भी आस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर उनके अच्छे दोस्त हैं। चार मैचों की श्रृंखला 2–1 से जीतने के बाद कोहली ने कहा था कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दोस्ती को लेकर उनकी राय बदल गई है। उन्होंने कहा था, ''नहीं, अब यह बदल गया है। मैने पहले टेस्ट से पूर्व जो कहा था, मुझे गलत साबित कर दिया गया और अब मुझे आप ऐसा कहते कभी नहीं सुनेंगे।’’ कोहली ने हालांकि सिलसिलेवार ट्वीट में स्पष्ट किया कि उनका बयान पूरी आस्ट्रेलियाई टीम के लिये नहीं था।

उन्होंने लिखा, ''मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मेरे जवाब को अतिरंजित करके पेश किया गया। मैने यह नहीं कहा था कि पूरी आस्ट्रेलियाई टीम मेरी दोस्त नहीं है लेकिन––।’’ उन्होंने आगे लिखा, ''सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के बारे में कहा था। कुछ खिलाड़ियों से मेरी अभी भी दोस्ती है जो आरसीबी के लिये खेलते हैं और उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।’’ इस श्रृंखला में कई विवाद देखने को मिले जिसकी शुरूआत आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने की जब उन्होंने डीआरएस फैसला लेने से पहले ड्रेसिंग रूम से मदद मांगी। कोहली ने उन्हें लगभग धोखेबाज कह डाला था। इसके बाद आस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को निशाना बनाते हुए खेलों का डोनाल्ड ट्रंप कहा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि कोहली को शायद ‘सॉरी’ शब्द की स्पेलिंग नहीं पता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़