विदेश दौरे पर बैकअप हरफनमौला हो सकता है शंकर: कोहली

Kohli says Vijay Shankar can be back-up allrounder when we travel abroad

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाज हरफनमौला के रूप में भारत की पहली पसंद है लेकिन कठिन विदेश दौरों के लिये टीम प्रबंधन युवा विजय शंकर को उनके बैकअप के रूप में देख रहा है।

नागपुर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाज हरफनमौला के रूप में भारत की पहली पसंद है लेकिन कठिन विदेश दौरों के लिये टीम प्रबंधन युवा विजय शंकर को उनके बैकअप के रूप में देख रहा है। पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये आराम दिया गया है। वहीं शंकर को दूसरे टेस्ट के लिये भुवनेश्वर कुमार के विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई है । कोहली ने हालांकि संकेत दिया कि उसे दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिये टीम में शामिल किया जा सकता है।

कोहली ने कहा, ‘‘ शंकर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इसी वजह से टीम में जगह मिली। हमें एक और तेज गेंदबाज हरफनमौला की जरूरत है। हार्दिक हमारी पहली पसंद है लेकिन हमें उसके जैसे और भी विकल्प तलाशने हैं जिन्हें विदेश दौरों पर बैकअप के रूप में तैयार किया जा सके।’’ उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह चाहते हैं कि शंकर को भारतीय ड्रेसिंग रूम में रहने का अनुभव हो और पता चले कि शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने के लिये क्या चाहिये। उन्होंने कहा, 'उसे इसलिये यह मौका दिया गया ताकि उसे पता चल सके कि अपने खेल पर उसे और कहां मेहनत करनी है। '

कोहली ने यह भी कहा कि विदेश दौरे पर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की अंतिम एकादश में जगह पक्की होने की वह गारंटी नहीं दे सकते क्योंकि वहां एक ही स्पिनर से काम चल जायेगा। उन्होंने कहा ,‘‘मैं विदेश दौरे पर इसकी सौ फीसदी गारंटी नहीं दे सकता कि हम दो स्पिनरों के साथ उतरेंगे। हमें टीम का संतुलन भी देखना होगा। ये दोनों अपनी बल्लेबाजी क्षमता के कारण टेस्ट मैच में अंतिम एकादश के दावेदार हैं लेकिन विरोधी बल्लेबाजों को भी देखना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह समझना होगा कि यदि बायें हाथ का कोई स्पिनर दाहिने हाथ के पांच बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहा है या आफ स्पिनर चार खब्बू बल्लेबाजों को गेंद डाल रहा है । गेंद के एंगल से भी काफी फर्क हो जाता है और टेस्ट मैच में वह एक स्पैल भारी पड़ सकता है। ये छोटी छोटी बातें हैं जिनके आधार पर विदेश दौरे पर स्पिनर का चयन किया जायेगा।’’ जामथा पर 2008 में पहले टेस्ट के बाद से स्पिनरों ने 100 से ज्यादा विकेट लिये हैं लेकिन कल अंतिम एकादश चुनते समय इस पर ध्यान नहीं दिया जायेगा। कोहली ने कहा,‘‘ यह मायने नहीं रखता क्योंकि आपको यह भी देखना है कि आप किस तरह के विकेट पर खेल रहे हैं । पिछले रिकार्ड मायने नहीं रखते क्योंकि अब विकेट बदल चुके हैं।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़