लसिथ मलिंगा ने बताई वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह!

lasith-malinga-said-the-reason-for-retiring-from-one-day-international-cricket
[email protected] । Jul 25 2019 6:43PM

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लेसिथ मलिंगा ने गुरुवार को कहा कि वह युवा खिलाड़ियों के लिये जगह खाली करके बहुत खुश हैं। मलिंगा शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। उन्होंने इस मैच के बाद वनडे से संन्यास लेने की घोषणा की है हालांकि उनके टी20 प्रारूप में करियर जारी रखने की संभावना है।

कोलंबो। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लेसिथ मलिंगा ने गुरुवार को कहा कि वह युवा खिलाड़ियों के लिये जगह खाली करके बहुत खुश हैं। मलिंगा शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। उन्होंने इस मैच के बाद वनडे से संन्यास लेने की घोषणा की है हालांकि उनके टी20 प्रारूप में करियर जारी रखने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने जड़ा तूफानी शतक, बांग्लादेश को 35 रन से हराया

मलिंगा ने टीम के अभ्यास सत्र के बाद पत्रकारों से कहा कि मैं इस समय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई लेकर बहुत खुश हूं। यह नये खिलाड़ियों के लिये खुद को परखने और अगले विश्व कप के लिये तैयार होने का समय है। उन्होंने कहा कि हमें भले ही कुछ झटके सहने पड़े लेकिन हम एक और विश्व कप जीतने की क्षमता रखते हैं। श्रीलंका ने 1996 में वनडे विश्व कप और 2014 में टी20 विश्व कप जीता था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़