IPL में खेलने के बदौलत खिलाड़ियों को दबाव से निपटने में मदद मिली: लियाम प्लंकेट

liam-plunkett-feels-ipl-has-helped-players-deal-with-pressure-better

ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उसने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार वापसी कर अंतिम चार में जगह बनायी। प्लंकेट ने कहा कि आप दबाव से कैसे निपटते हो, यही अहम होता है। दबाव का होना बुरी चीज नहीं है। लोग दबाव में भी आ सकते हैं और इससे बाहर भी निकल सकते हैं और उन क्षण का आनंद उठा सकते हैं।

बर्मिंघम। गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने कहा कि आईपीएल में खेलने के अनुभव की बदौलत इंग्लैंड की मौजूदा पीढ़ी दबाव को निपटने में मदद मिली। इंग्लैंड ने लीग चरण के अंत में दो हार झेलने के बावजूद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्हें नाकआउट में जगह बनाने के लिये अंतिम तीन ग्रुप मैचों में से दो में जीत की दरकार थी।

इसे भी पढ़ें: IND vs NZ Semifinal Live: पंत और पांड्या क्रीज पर टिके, भारत का स्कोर 50 पार

ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उसने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार वापसी कर अंतिम चार में जगह बनायी। प्लंकेट ने कहा कि आप दबाव से कैसे निपटते हो, यही अहम होता है। दबाव का होना बुरी चीज नहीं है। लोग दबाव में भी आ सकते हैं और इससे बाहर भी निकल सकते हैं और उन क्षण का आनंद उठा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: World Cup: इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी इंग्लैंड टीम, नजरें ऑस्ट्रेलिया को हराने पर

आईसीसी ने प्लंकेट के हवाले से लिखा कि अन्य खिलाड़ी भी दबाव में खेले हैं और वे आईपीएल में और दुनिया में चलने वाले टूर्नामेंट में खेले हैं। प्लंकेट ने कहा कि ग्रुप चरण में मिली हार से टीम और मजबूत हो गयी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उन शिकस्त ने हमें मजबूत बना दिया है। हमारे कुछ मैच खराब रहे लेकिन मुझे लगता है कि हमने समय पर वापसी की। हम अब अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं और हम अब भी सुधार कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: अगर फाइनल में दोबारा इंग्लैंड से खेले तो भगवान देगा हमारा साथ: रवि शास्त्री

उन्होंने स्वीकार किया कि एशेज की प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ खेलना रोमांचकारी है। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में काफी रोमांच रहता है। हमने पिछले दो लीग मैचों में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि हमने इन दो मैचों में दबदबा बनाया हुआ था लेकिन हमें लगता है कि हमें इससे भी बेहतर करना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़