कोरोना वायरस की चपेट में आया लीवरपूल का ये दिग्गज खिलाड़ी

liverpool

लीवरपूल का महान खिलाड़ी डालग्लिश कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए है।इस 69 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरूआत सेल्टिक फुटबाल क्लब से की थी। परिवार के बयान के अनुसार, ‘‘उन्हें इस बीमारी के कोई लक्षण दिखायी नहीं दिये थे लेकिन इसके बावजूद उनकी कोविड-19 की जांच की गयी जिसमें वह इस वायरस के सकारात्मक मिले।

लंदन। लीवरपूल फुटबाल क्लब के महान खिलाड़ी केनी डालग्लिश को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है लेकिन उनमें लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। उनके परिवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पूर्व स्काटिश अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइकर डालग्लिश को संक्रमण के उपचार के लिये बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: पाक कप्तान अजहर अली बोले, वेतन में कटौती के लिये मानसिक रूप से तैयार हैं हम

इस 69 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरूआत सेल्टिक फुटबाल क्लब से की थी। परिवार के बयान के अनुसार, ‘‘उन्हें इस बीमारी के कोई लक्षण दिखायी नहीं दिये थे लेकिन इसके बावजूद उनकी कोविड-19 की जांच की गयी जिसमें वह इस वायरस के सकारात्मक मिले।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़