पाक कप्तान अजहर अली बोले, वेतन में कटौती के लिये मानसिक रूप से तैयार हैं हम

azhar ali

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अलीने कहा, ‘‘किसी भी देश के लिये यह अच्छी स्थिति नहीं है और हम जानते हैं कि अगर यह लॉकडाउन के हालात कुछ महीनों तक जारी रहता हैं तो बोर्ड हमें पुराने या नये केंद्रीय अनुबंध में कटौती के लिये पूछ सकता है।’’

कराची। पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने शनिवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस महामारी के कुछ महीनों तक बरकरार रहने से स्वास्थ्य संकट पैदा होता है तो केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी वेतन में कटौती के लिये मानसिक रूप से तैयार हैं। मीडिया से वीडियो के जरिये बात करते हुए अजहर ने कहा कि वह और उनके साथी इस बात से वाकिफ हैं कि कोविड-19 के कारण हालात आदर्श नहीं हैं। अजहर ने कहा, ‘‘किसी भी देश के लिये यह अच्छी स्थिति नहीं है और हम जानते हैं कि अगर यह लॉकडाउन के हालात कुछ महीनों तक जारी रहता हैं तो बोर्ड हमें पुराने या नये केंद्रीय अनुबंध में कटौती के लिये पूछ सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसे हालात पैदा होते हैं और हमसे कटौती के बारे में पूछा जाता है तो हम इसके लिये मानसिक रूप से तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में बेटी के साथ समय बिताकर खुश है रहाणे, देखें क्यूट VIDEO

हम बोर्ड के साथ बैठकर सही फैसला करेंगे। ’’ अजहर ने यह भी कहा कि क्रिकेट खेलने वाले देश और खिलाड़ी महीनों तक घर पर नहीं बैठ सकते। देश के लिये 78 टेस्ट खेल चुके इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हां, अगर परिस्थितियां यही रहती हैं तो किसी चरण पर खाली स्टेडियम में खेलने के विकल्प पर भी चर्चा की जा सकती है लेकिन ऐसा तभी होगा जब सभी शेयरधारकों के लिये अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य और रोकथाम संबंधित उचित कदम उठाये जायेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़