दो पीले कार्ड मिलने से मैच का नक्शा बदला: ओल्टमैन्स
भारत के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैन्स ने कहा कि रियो ओलंपिक में पूल बी में पुरूष हाकी मैच में नीदरलैंड के खिलाफ दो पीले कार्ड मिलने से टीम को काफी नुकसान हुआ जिसके कारण उसे यह मैच 1-2 से गंवाना पड़ा।
रियो डि जिनेरियो। भारत के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैन्स ने कहा कि रियो ओलंपिक में पूल बी में पुरूष हाकी मैच में नीदरलैंड के खिलाफ दो पीले कार्ड मिलने से टीम को काफी नुकसान हुआ जिसके कारण उसे यह मैच 1-2 से गंवाना पड़ा। ओल्टमैन्स ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब तक हमें दो पीले कार्ड नहीं मिले थे तब तक हम आक्रामक होकर खेल रहे थे। पीले कार्ड मिलने के बाद मैच का नक्शा बदला। एक या दो खिलाड़ी कम होने पर आपको जूझना पड़ता है। इससे न केवल गोल करना मुश्किल हो जाता है बल्कि इससे खिलाड़ियों की उर्जा भी काफी खत्म होती है और इससे मैं खुश नहीं हूं।’’ भारत को तीसरे क्वार्टर के अंतिम चरण में नौ खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा और ऐसे में उसकी अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगानी पड़ी। इस दौरान एसवी सुनील और वीआर रघुनाथ को पांच मिनट के लिये बाहर बैठना पड़ा था।
ओल्टमैन्स ने कहा, ‘‘हमें गर्व होना चाहिए कि हमने यह कड़ा मैच बनाया। हमें आखिरी चार मिनट में बराबरी के मौके मिले लेकिन दुर्भाग्य से आखिरी मौके में डिफेंडर ने लाइन पर बचाव कर दिया। कुछ छोटे छोटे क्षेत्र हैं जिनमें अब भी कुछ कमियां हैं। लेकिन हमने दिखाया कि हम विश्व की चोटी की टीमों तक पहुंचने के करीब हैं जो उत्साहजनक है।’’ भारत ने आखिरी क्षणों में गोलकीपर और कप्तान श्रीजेश को हटा दिया था। इस बारे में ओल्टमैन्स ने कहा, ‘‘जब हम स्पेन में थे तो आखिरी चार मिनट बिना गोलकीपर के खेले थे। खिलाड़ियों को इसकी आदत है। हमने अब तक जितने मैच खेले हैं उनमें काफी मौके बनाये हैं। पेनल्टी कार्नर चिंता का विषय नहीं हैं। हमने जो भी मैच खेला उनमें पेनल्टी कार्नर पर गोल किया।’’ श्रीजेश ने इस रणनीति के बारे में कहा, ‘‘यह हैरानी वाली बात नहीं है। यह सामान्य रणनीति है। जब हम पीछे चल रहे हो तब हमें दबाव बनाना होता है।''
अन्य न्यूज़