माइकल क्लार्क ने आरोपों को नकारा, प्रसारक को बताया कायर

michael-clarke-slams-headline-chasing-coward-as-war-of-words-heats-up
[email protected] । Nov 29 2018 12:01PM

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इन आरोपों को खारिज किया है कि उन्होंने उस संस्कृति को बढावा देने में मदद की जिससे गेंद से छेड़खानी जैसे विवाद पैदा हुए।

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इन आरोपों को खारिज किया है कि उन्होंने उस संस्कृति को बढावा देने में मदद की जिससे गेंद से छेड़खानी जैसे विवाद पैदा हुए। उन्होंने एक शीर्ष प्रसारक को सुर्खियों के पीछे भागने वाला कायर कहा। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है और बुधवार को क्लार्क ने कहा, ‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को इस बारे में सोचना छोड़ देना चाहिये कि लोग उसे पसंद करते हैं या नहीं। उसे सम्मान पाने के बारे में सोचना चाहिये।’

इसे भी पढ़ें: भारत में प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारेंगे माइकल क्लार्क

उन्होंने कहा कि आक्रामक क्रिकेट खेले। हमें पसंद हो या नहीं, लेकिन यह हमारे खून में है। पूर्व खिलाड़ी साइमन कैटिच ने उन पर आरोप लगाया था कि इसी तरह के रवैये ने टीम को धोखेबाजी तक पहुंचा दिया। मेलबर्न के खेल प्रसारक और लेखक गेरार्ड वाटले ने कहा कि क्लार्क की इस तरह की सोच ने उस संस्कृति को बढावा दिया कि टीम जीतने के लिये धोखेबाजी पर आमादा हो गई। क्लार्क ने जवाब में कहा, ‘गेरार्ड वाटले ने यह कहा कि गेंद से छेड़खानी जैसे मसलों के लिये मैं जिम्मेदार हूं तो वह कुछ और नहीं बल्कि सुर्खियों के पीछे भागने वाले कायर हैं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़