बीमार मां को देखने स्वदेश लौटे मोहम्मद आमिर

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी मां के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रही एकदिवसीय श्रृंखला के बीच में ही स्वदेश लौट गये हैं।

अबुधाबी। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी मां के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रही एकदिवसीय श्रृंखला के बीच में ही स्वदेश लौट गये हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार यह 24 वर्षीय बायें हाथ का तेज गेंदबाज लाहौर के लिये रवाना हो गया है और इस कारण अबुधाबी में बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएगा। 

पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘टीम प्रबंधन ने आमिर को स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी है ताकि वह गंभीर रूप से बीमार अपनी मां की देखभाल कर सकें।’’ आमिर के हालांकि 13 अक्तूबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला तक वापस टीम से जुड़ने की संभावना है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़