नीरज चोपड़ा ने Idea Exchange में दिया बयान, कहा- 'मेरी भारत में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन में प्रतिस्पर्धा करने की इच्छा'

Neeraj Chopra
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 4 2023 4:26PM

नीरज चोपड़ा ने बताया कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम कहां चूकी। गोल्डन बॉय ने यह भी बताया कि युवाओं को क्यों सफलता के लिए शॉर्टकट के बजाय धैर्य और प्रॉसेस का विकल्प चुनना चाहिए।

देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज में शिकरत की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने नीरज चोपड़ा ने बताया कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम कहां चूकी। गोल्डन बॉय ने यह भी बताया कि युवाओं को क्यों सफलता के लिए शॉर्टकट के बजाय धैर्य और प्रॉसेस का विकल्प चुनना चाहिए। 

जब उनसे सवाल किया गया कि वर्ल्ड कप फाइनल में आप थे, एक फैन के रूप में कैसा अनुभव रहा? बड़े मैच विजेता के रूप में ऑस्ट्रेलिया पर आपके विचार क्या हैं? जिस पर नीरज कहते हैं कि, पहली बार था जब मैंने कोई क्रिकेट मैच पूरा देखा। जब मैं फ्लाइट में था तब तक भारत तीन विकेट खो चुका था। जब मैं स्टेडियम पहुंचा तो विराट कोहली और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे। कुछ तकनीकी बातें हैं जो मुझे समझ नहीं आतीं। दिन में बल्लेबाजी करना बहुत आसान नहीं था। मुझे लगता है कि शाम के समय बैटिंग करना आसान हो गई। लेकिन हमारे लोगों ने कोशिश की। 

साथ ही नीरज ने कहा कि कभी-कभी हमारा दिन नहीं होता। लेकिन सच कहूं तो सभी के लिए टूर्नामेंट शानदार रहा। हो सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कहीं न कहीं मानसिक रूप से शुरुआत में बढ़त बनाए रखी। जब उन्होंने गेंदबाजी की तो मैंने पाया कि वे मानसिक रूप से बहुत मजबूत थे। आखिर में उन्होंने पूरी तरह से इस खेल को पलट दिया वे अपने खेल को लेकर आश्वस्त थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़