नीरज चोपड़ा घरेलू इवेंट में लेंगे हिस्सा, पंचकूला में 24 मई को आयोजित होगी प्रतियोगिता

Neeraj chopra
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 4 2025 9:00PM

नीरज चोपड़ा जल्द ही भाला फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। दरअसल, हरियाणा के पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 मई को क्लासिक भाला फेंक इवेंट का आयोजन होगा जिसमें नीरज चोपड़ा भी हिस्सा लेंगे।

ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा जल्द ही भाला फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। दरअसल, हरियाणा के पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 मई को क्लासिक भाला फेंक इवेंट का आयोजन होगा जिसमें नीरज चोपड़ा भी हिस्सा लेंगे। 

चोपड़ा 374 दिनों के अंतराल के बाद भारत में प्रतिस्पर्धा करेंगे और घरेलू मैदान पर उनकी आखिरी प्रतियोगिता मई 2024 में भुवनेश्वर में फेडरेशन कप होगी। वहीं 374 दिनों  के बाद नीरज भारत में प्रतिस्पर्धा करेंगे। साथ ही उनकी घरेलू मैदान पर उनकी आखिरी प्रतियोगिता मई 2024 में भुवनेश्वर में फेडरेशन कप थी। 

वहीं इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से एएफआई के अध्यक्ष  बहादुर सिंह सागू ने कहा कि इस नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट में नीरच चोपड़ा और दुनिया के अन्य टॉप जेवलिन थ्रोअर शामिल होंगे। 24 मई को पंचकूला में ये प्रतियोगिता होगी। साथ ही इस प्रतियोगिता की अन्य औपचारिकताओं को आने वाले दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा। 

फिलहाल नीरज चोपड़ा ने पिछले साल पेरिस में आयोजित ओलंपिक में अपना दूसरा ओलंपिक पदक जीता। हालांकि, वो पेरिस ओलंपिक में अपने गोल्ड मेडल का बचाव नहीं कर पाए और सिल्वर मेडल से उन्हें संतोष करना पड़ा। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 87.86 मीटर का थ्रो किया था।

For more Sports News in Hindi, Please click here.

All the updates here:

अन्य न्यूज़