ओलंपिक स्थगित होने से बेहतर तैयारी कर सकेंगे भारतीय टेटे खिलाड़ी, विदेशी कोच मिलना मुश्किल

table tennis

टीटीएफआई महासचिव एम पी सिंह ने कहा ,‘‘ हम इस समय भारतीय कोच ही नियुक्त कर सकते हैं। हालात बेहतर होने पर विदेशी कोच के बारे में सोचा जायेगा। पिछले एक साल से महिला और पुरूष टीमें भारतीयों कोचों के साथ ही खेल रही है।

नयी दिल्ली। तोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से भारतीय टेबल टेनिस टेनिस को बेहतर तैयारी के लिये समय मिल गया लेकिन भारतीय टेबल टेनिस महासंघ मुख्य कोच के पद पर किसी विदेशी की बजाय भारतीय की ही नियुक्ति कर सकता है। एशियाई खेल 2018 के बाद से भारतीय टेबल टेनिस टीम के पास मुख्य कोच नहीं है। टीटीएफआई ने पिछले साल कनाडा के डेजान पेपिच को लाने की कोशिश की लेकिन वह घुटने के आपरेशन के कारण नहीं आ सके।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने किया ऐसा दिल जीतने वाला काम

टीटीएफआई महासचिव एम पी सिंह ने कहा ,‘‘ हम इस समय भारतीय कोच ही नियुक्त कर सकते हैं। हालात बेहतर होने पर विदेशी कोच के बारे में सोचा जायेगा। पिछले एक साल से महिला और पुरूष टीमें भारतीयों कोचों के साथ ही खेल रही है। हम उन्हें ही बरकरार रख सकते हैं।’’ पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सौम्यदीप रॉय और अरूप बासक पुरूष और महिला टीमों के साथ जुड़े हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़