ओल्टमेंस को भारतीय टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
इपोह। आस्ट्रेलिया के हाथों 1–5 से पराजित होने के बाद कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने भारतीय टीम से सुल्तान अजलन शाह कप के आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। ओल्टमेंस ने कहा, ''पिछले मैच से टीम को सबक मिल गया होगा कि अच्छे मूव को फिनिशिंग तक कैसे ले जाना है। हमारे खिलाड़ियों ने इससे जरूर सीखा होगा।’’ उन्होंने कहा, ''खुले खेल में स्कोर करने की क्षमता बढाना काफी महत्वपूर्ण पहलू है। हमें डिफेंस में भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।’’ भारत को कल कनाडा से खेलना है जिसे पहले मैच में पाकिस्तान ने 3–1 से हराया। इसके बाद कनाडा ने पिछले चैम्पियन न्यूजीलैंड को 1–1 से ड्रा पर रोका।
ओल्टमेंस ने कहा, ''हमारा लक्ष्य अपने युवा खिलाड़ियों को शीर्ष टीमों के सामने परखना है। इस मायने में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हमारे लिये काफी अहम था। आप अपने खेल का आकलन शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलकर ही कर सकते हैं।’’ कोच ने कहा कि प्रदर्शन में सुधार के लिये संयम रखना काफी जरूरी है। उन्होंने कहा, ''स्कोर को देखकर बहुत विचलित होने की जरूरत नहीं है। मैं भी पांच गोल गंवाने से खुश नहीं हूं लेकिन हम प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ''भारतीय टीम ने एशिया में अच्छे नतीजे दिये हैं। अब हमें बड़े टूर्नामेंटों में भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।''
अन्य न्यूज़