चोट के कारण पी कश्यप का ओलंपिक सपना टूटा

[email protected] । Apr 5 2016 6:22PM

घुटने की चोट से जूझ रहे राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप की ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर लगभग पानी फिर गया है क्योकि उन्हें इस महीने होने वाली मलेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर और सिंगापुर ओपन से नाम वापिस लेना पड़ा है।

नयी दिल्ली। घुटने की चोट से जूझ रहे राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप की ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर लगभग पानी फिर गया है क्योकि उन्हें इस महीने होने वाली मलेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर और सिंगापुर ओपन से नाम वापिस लेना पड़ा है। अपने कैरियर के सबसे खराब दौर से जूझ रहे कश्यप को इन दोनों टूर्नामेंटों से पहले चोट से उबरने की उम्मीद थी लेकिन अब यह मुमकिन नहीं है।

कश्यप ने कहा, ''इस पूरे महीने मैं कोई टूर्नामेंट नहीं खेल सकूंगा। चोट काफी खराब थी। मुझे लगता है कि पहला उपचार ही सही नहीं हुआ। उसने मुझे कहा था कि मैं दो हफ्ते में ठीक हो जाउंगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।’’ उसने कहा, ''मुझे लगा था कि दो सप्ताह में खेलने लगूंगा लेकिन अब निराशा के सिवा कुछ नहीं बचा।’’ भावी टूर्नामेंटों के बारे में पूछने पर कश्यप ने कहा, ''मुझे तीन सप्ताह और इंतजार करना होगा जिसके बाद ही तय करूंगा कि आगे क्या होगा। शायद मई या जून में खेल सकूं।’’ इस बीच भारत के विनीत मैनुअल और एस संजीत मलेशिया ओपन के क्वालीफायर में डेरेन इसाक और जिन वा तान से 15–21, 12–21 से हार गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़