खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा- भारत को प्रेरित करते हैं पैरा एथलीट

para athelete

खेल मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे पैरा एथलीट और ‘दिव्यांग’ योद्धा हमारी ताकत हैं। वे हमें प्रेरणा देते हैं। हमारे खेल मंत्रालय में सक्षम और दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच कोई अंतर नहीं है। ’’ उन्होंने बयान में कहा, ‘‘हम उन्हें उन्हें एक समान तरीके से सम्मानित करते हैं, पुरस्कार राशि देते हैं और अन्य चीजें भी समान हैं।

नयी दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने गुरूवार को कहा कि दिव्यांग एथलीट देश की ताकत और प्रेरणा हैं और सरकार उन्हें सक्षम खिलाड़ियों के बराबर ही अहमियत देती है। रीजीजू ने भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक और शीर्ष एथलीट जैसे देवेंद्र झाझरिया, पारूल परमार और शताब्दी अवस्थी की मौजूदगी में 29वें विश्व विकलांगता दिवस के मौके पर आयोजित वर्चुअल सत्र के दौरान यह बयान दिया। खेल मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे पैरा एथलीट और ‘दिव्यांग’ योद्धा हमारी ताकत हैं। वे हमें प्रेरणा देते हैं। हमारे खेल मंत्रालय में सक्षम और दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच कोई अंतर नहीं है। ’’ उन्होंने बयान में कहा, ‘‘हम उन्हें उन्हें एक समान तरीके से सम्मानित करते हैं, पुरस्कार राशि देते हैं और अन्य चीजें भी समान हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: 1960 के रोम ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राफेर जॉनसन का 86 वर्ष की उम्र में निधन

रीजीजू ने यह भी कहा कि वे संबंधित राज्य सरकारों से अनुरोध करेंगे कि अपने संबंधित क्षेत्र में पैरालंपियनों का बेहतरीन तरीके से सहयोग करें। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार, पीसीआई और सभी एक टीम की तरह हैं, हमें अपने पैरा एथलीटों को समर्थन के काम को करते रहना होगा। ’’ पद्म श्री, खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर चुके देवेंद्र झाझरिया ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘‘जब भी हम सरकार को अपनी समस्याओं को बताते हुए या फिर हमें जिस चीज की जरूरत होती है, उसके बारे में मेल करते हैं तो हमें एक घंटे के अंदर जवाब मिल जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़