पवन नेगी की दिलेर पारी से दिल्ली फाइनल में, अब मुंबई से होगा मुकाबला

pawan-negi-shines-in-delhi-s-thrilling-victory-over-jharkhand-in-vijay-hazare-trophy-2018
पवन नेगी और नवदीप सैनी की विषम पलों में खेली गयी दिलेर पारियों से दिल्ली ने गुरूवार को यहां रोमांच से भरे सेमीफाइनल में झारखंड को दो विकेट से हराकर विजय हजारे ट्राफी के खिताबी मुकाबले में मुंबई से भिड़ने का हक पाया।

बेंगलुरू। पवन नेगी और नवदीप सैनी की विषम पलों में खेली गयी दिलेर पारियों से दिल्ली ने गुरूवार को यहां रोमांच से भरे सेमीफाइनल में झारखंड को दो विकेट से हराकर विजय हजारे ट्राफी के खिताबी मुकाबले में मुंबई से भिड़ने का हक पाया। दिल्ली के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसके आठ विकेट 149 रन पर निकल गये थे। ऐसे समय में नेगी (49 गेंदों पर नाबाद 39) ने जिम्मेदारी संभाली तथा सैनी (38 गेंदों पर नाबाद 13) ने दूसरे छोर से उनका पूरा साथ दिया। इन दोनों ने नौवें विकेट के लिये 51 रन की अटूट साझेदारी की जिससे दिल्ली ने 49–4 ओवर में आठ विकेट पर 200 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की।

झारखंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 48–5 ओवर में 199 रन बनाये थे। उसकी पारी के आकर्षण विराट सिंह की 71 रन की पारी। उनके अलावा आनंद सिंह ने 36 और शाहबाज नदीम ने 29 रन का योगदान दिया। सैनी ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और दस ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये। कुलवंत खेजरोलिया और प्रांशु विजयरन ने दो–दो विकेट हासिल किये।

झारखंड को दबाव की परिस्थितियों में महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी कमी खली जिन्होंने विजय हजारे ट्राफी के सेमीफाइनल में इनकार कर दिया था। अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य के सामने दिल्ली की शुरूआत अनुकूल नहीं रही। उन्मुक्त चंद ने शुरू में ही आक्रामकता दिखायी लेकिन वह 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गये। वरूण आरोन (39 रन देकर दो) ने उन्हें प्वाइंट पर कैच कराया।

इसके बाद आनंद सिंह (39 रन देकर तीन) ने दिल्ली के बल्लेबाजों को लंबी पारी नहीं खेलने दी। उन्होंने ध्रुव शोरे (15), कप्तान गौतम गंभीर (27) और हिम्मत सिंह (दो) को विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराकर स्कोर चार विकेट पर 87 रन कर दिया। नितीश राणा (39) और विजयरन (15) स्कोर को 123 रन तक ले गये लेकिन इसके बाद दिल्ली ने 26 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये जिसमें ये दोनों भी शामिल थे। शाहबाज नदीम (34 रन देकर दो) ने उसे ये झटके दिये।

नेगी ने यहीं पर अपनी जिम्मेदारी संभाली तथा अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। सैनी ने उनके सहयोगी की भूमिका अच्छी तरह से निभायी तथा दूसरे छोर से विकेट नहीं गिरने दिया। सैनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। मुंबई और दिल्ली के बीच फाइनल शनिवार को खेला जाएगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़