पीएमजी ने शिखर धवन से तीन साल के लिये करार किया

प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप ने भारतीय क्रिकेट शिखर धवन से तीन साल के लिये करार किया है। इस कंपनी के अध्यक्ष महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर हैं और यह भारत की पहली खेल प्रबंधन कंपनी है।
नयी दिल्ली। प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) ने भारतीय क्रिकेट के युवा आइकन शिखर धवन से तीन साल के लिये करार किया है। इस कंपनी के अध्यक्ष महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर हैं और यह भारत की पहली खेल प्रबंधन कंपनी है। इस लंबे समय के जुड़ाव से पीएमजी एक्सक्लूसिव तौर पर शिखर के ब्रांड से जुड़ाव और विज्ञापन, कोरपोरेट प्रोफाइल, पेटैंट और डिजिटल राइट देखेगी, जिसमें विशेष ध्यान उनकी छवि बनाने और लोकप्रियता प्रबंधन का होगा।
पीएमजी के निदेशक और मैडिसन वर्ल्ड के चेयरमैन सैम बलसारा ने कहा, ‘‘हम शिखर के साथ करार करके काफी रोमांचित हैं, वह उन कुछ बल्लेबाजों में शामिल है जो भारत के लिये सभी प्रारूपों में खेलता है।''
अन्य न्यूज़












