मोदी ने FIFA U-17 विश्‍व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम से मुलाकात की

Prime Minister Narendra Modi meets India U-17 team in New Delhi

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल में सम्‍पन्‍न हुए फीफा अंडर 17 विश्‍व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम से आज मुलाकात की। खिलाड़ियों ने फीफा के दौरान अपने अनुभवों से अवगत कराया और खेल के मैदान और इससे बाहर टूर्नामेंट के दौरान मिली सीख का भी वर्णन किया।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल में सम्‍पन्‍न हुए फीफा अंडर 17 विश्‍व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम से आज मुलाकात की। खिलाड़ियों ने फीफा के दौरान अपने अनुभवों से अवगत कराया और खेल के मैदान और इससे बाहर टूर्नामेंट के दौरान मिली सीख का भी वर्णन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्‍हें टूर्नामेंट के नतीजों से निराश नहीं होने का सुझाव दिया और इसे सीखने का एक अवसर बताया।

उन्‍होंने कहा कि उत्‍साह और लगन के साथ स्‍पर्धा करना सफलता का प्रथम कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि फुटबॉल के खेल में भारत काफी कुछ हासिल कर सकता है। उन्‍होंने यह भी उल्‍लेख किया कि खेलों से व्‍यक्‍तित्‍व के विकास, विश्‍वास के निर्माण और सम्‍पूर्ण विकास में भी सहायता मिलती है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर भी इस अवसर पर उपस्‍थित थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़