राजस्थान रायल्स ने खाता खोला, बेंगलोर की लगातार चौथी हार

rajasthan-royals-opened-account-bangalore-s-fourth-consecutive-defeat
[email protected] । Apr 3 2019 8:33AM

राजस्थान ने 19.5 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाये और इस तरह से चौथे मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की। बेंगलोर की यह लगातार चौथी हार है और उसे अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है।

जयपुर। श्रेयस गोपाल की ‘गुगली’ की जादूगरी और जोस बटलर की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राजस्थान रायल्स ने मंगलवार को यहां संघर्षरत रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2019 में अपना खाता खोला। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पार्थिव पटेल (41 गेंदों पर 67 रन) के अर्धशतक की मदद से चार विकेट पर 158 रन बनाये। लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल (चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट) की गुगली के सामने उसका शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। पार्थिव के अलावा मार्कस स्टोइनिस (28 गेंदों पर नाबाद 31) और मोईन अली (नौ गेंदों पर नाबाद 18) ने अंतिम ओवरों में रन बटोरकर बेंगलोर को को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। युजवेंद्र चहल (चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट) ने भी अपनी गुगली का जादू दिखाया लेकिन जब तक उन्हें गेंद मिली बटलर (43 गेंदों पर 59 रन) पांव जमा चुके थे। राजस्थान की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर स्टीवन स्मिथ (31 गेंदों पर 38) के नाम रहा जिन्हें चहल की गेंद पर जीवनदान मिला था। राहुल त्रिपाठी ने विजयी छक्का लगाया। वह 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। 

राजस्थान ने 19.5 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाये और इस तरह से चौथे मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की। बेंगलोर की यह लगातार चौथी हार है और उसे अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। बेंगलोर का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा और उसकी तरफ से कम से कम चार कैच छोड़े गये। बटलर शुरू से ही गेंदबाजों पर हावी हो गये जबकि कप्तान अंजिक्य रहाणे (20 गेंदों पर 22) को शुरू में ही विराट कोहली ने जीवनदान दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी की।  बटलर और रहाणे को तेज गेंदबाजों को खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई। कोहली ने अपने तुरूप के इक्के चहल को पावरप्ले में नहीं आजमाया। इस लेग स्पिनर को उन्होंने बीच के ओवरों के लिये सुरक्षित रखा। चहल को आठवें ओवर में गेंद सौंपी गयी और इसी ओवर में वह रहाणे को गुगली पर पगबाधा आउट करने में सफल रहे।  बटलर ने हमवतन मोईन पर चौका जड़कर 38 गेंदों पर इस सत्र का दूसरा और सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद अगली गेंद पर दर्शनीय छक्का लगाया, लेकिन इसके तुरंत बाद चहल ने उन्हें लांग आफ पर आसान कैच देने के लिये मजबूर किया। बटलर ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। 

चहल को स्मिथ का विकेट भी मिल जाता लेकिन उमेश यादव ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इसका फायदा उठाकर मोहम्मद सिराज पर छक्का लगाया। इस गेंदबाज ने उन्हें अगले ओवर में पवेलियन भेजा लेकिन त्रिपाठी ने अंत तक क्रीज संभाले रखी। 

इसे भी पढ़ें: धोनी के धुरंधरों और रोहित के रणबांकुरों के बीच दिलचस्प रहेगी जंग

इससे पहले आईपीएल में कप्तान के रूप में अपना 100वां मेच खेल रहे कोहली (25 गेंदों पर 23 रन) सत्र में दूसरी बार पारी का आगाज करने के लिये उतरे। बेंगलोर के पहले चार ओवरों में से 20 गेंदें कोहली ने खेली लेकिन वह अपेक्षित तेजी नहीं दिखा पाये। कृष्णप्पा गौतम (चार ओवर में 19 रन) ने बेंगलोर के कप्तान पर अंकुश लगाये रखा तो गोपाल ने आते ही गुगली का ऐसा जाल बिछाया कि उसमें कोहली सहित एबी डिविलियर्स और शिमरोन हेटमेयर भी फंस गये। गोपाल ने खूबसूरत गुगली पर कोहली को बोल्ड किया जो पिछले कुछ समय से ऐसी गेंदों को पूरे अधिकार से नहीं खेल पा रहे हैं। गोपाल की अगले ओवर में की गयी गुगली परडिविलियर्स (नौ गेंदों पर 13 रन) ने वापस गेंदबाज को कैच थमाया। इस लेग स्पिनर ने फिर इसी तरह की गेंद पर हेटमेयर (नौ गेंद पर एक रन) को पवेलियन भेजा। पहले चार ओवर में चार गेंदें खेलने वाले पार्थिव ने जोफ्रा आर्चर पर तीन चौके लगाये जिससे पावरप्ले तक टीम का स्कोर 48 रन पर पहुंचा था लेकिन इसके बाद तीन शीर्ष बल्लेबाजों के गोपाल की गुगली के सामने नतमस्तक होने से टीम संकट में पड़ गयी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़