प्रतिबंधित आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वार्नर और स्मिथ ने बीपीएल में किया पदार्पण

restricted-australian-player-warner-and-smith-debut-in-bpl
[email protected] । Jan 7 2019 9:23AM

वार्नर ने आफ स्पिनर मेहदी हसन पर एक ओवर में तीन छक्के जड़े लेकिन रन लेने को लेकर हुई गफलत में रन आउट हो गये। उन्होंने 13 गेंद में 14 रन बनाये। स्मिथ ने 17 गेंद में 16 रन बनाये और वह विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए।

ढाका। प्रतिबंधित आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पदार्पण किया, हालांकि दोनों कम स्कोर पर ही आउट हो गये। 

गेंद से छेड़छाड़ के कारण अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध झेल रहे दोनों खिलाड़ियों ने ढाका में बीपीएल के शुरूआती मैच में आगाज किया और एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरे। स्मिथ कोमिला विक्टोरियंस के लिये खेले जिसने वार्नर की सिलहट सिक्सर्स को चार विकेट से मात दी। 


यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर श्रृंखला जीती

वार्नर ने आफ स्पिनर मेहदी हसन पर एक ओवर में तीन छक्के जड़े लेकिन रन लेने को लेकर हुई गफलत में रन आउट हो गये। उन्होंने 13 गेंद में 14 रन बनाये। स्मिथ ने 17 गेंद में 16 रन बनाये और वह विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़