रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव की जोड़ी पेरिस मास्टर्स से बाहर

rohan-bopanna-and-denis-shapovalov-pair-out-of-paris-masters
[email protected] । Nov 2 2019 1:06PM

भारतीय-कनाडाई जोड़ी ने 10 ऐस जमाये लेकिन तीन डबल फाल्ट भी कर बैठे। अब रूसी जोड़ी का सामना सेमीफाइनल में फिलिप पोलासेक और इवान डोडिग की क्रोएशियाई जोड़ी से होगा।

पेरिस। भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना अपने कनाडाई जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव के साथ यहां पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में कारेन खाचानोव और आंद्रे रूबलोव की रूसी जोड़ी से हारकर बाहर हो गये। बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी को एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में 80 मिनट तक मशक्कत करने के बाद रूसी जोड़ी से 5-7, 7-6, 8-10 से हार मिली। 

इसे भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच पेरिस मास्टर्स क्वार्टर फाइनल में सिटसिपास से भिड़ेंगे

भारतीय-कनाडाई जोड़ी ने 10 ऐस जमाये लेकिन तीन डबल फाल्ट भी कर बैठे। अब रूसी जोड़ी का सामना सेमीफाइनल में फिलिप पोलासेक और इवान डोडिग की क्रोएशियाई जोड़ी से होगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़