नोवाक जोकोविच पेरिस मास्टर्स क्वार्टर फाइनल में सिटसिपास से भिड़ेंगे

सोलह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच ने एडमंड को 7-6 6-1 से मात दी और सातवें नंबर के खिलाड़ी सिटसिपास से भिड़ंत पक्की की जिनके खिलाफ उनका रिकार्ड 2-1 है।
पेरिस। शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने गुरूवार को ब्रिटेन के काइल एडमंड को हराकर अपने आठवें पेरिस टेनिस मास्टर्स क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना यूनान के स्टार स्टेफानोस सिटसिपास से होगा।
इसे भी पढ़ें: बीमार होने के बावजूद जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स के तीसरे दौर में बनाई जगह
सोलह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच ने एडमंड को 7-6 6-1 से मात दी और सातवें नंबर के खिलाड़ी सिटसिपास से भिड़ंत पक्की की जिनके खिलाफ उनका रिकार्ड 2-1 है। वहीं राफेल नडाल का सामना तीसरे दौर में स्टान वावरिंका से होगा।
अन्य न्यूज़












