शीर्ष भारतीय धाविका दुती चंद ने किया अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतर

गुवाहाटी। शीर्ष भारतीय धाविका दुती चंद ने यहां 58 वें राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ कर खुद को आगामी एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार के रूप में स्थापित कर दिया। ओडिशा की 22 वर्षीय खिलाड़ी ने चैंपियनशिप के चौथे एवं आखिरी दिन यहां के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में स्पर्धा के सेमीफाइनल में दौड़ 11.29 सेकेंड में पूरी कर 11.30 सेकेंड का अपना पिछला रिकार्ड बेहतर किया।
महिलाओं की 100 मीटर की फाइनल दौड़ आज शाम होगी। दुती ने आज जो समय निकाला, वह इस सीजन में एशियाई खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ है और इसके साथ वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदारों में शामिल हो गयी हैं। 2010 और 2014 के एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली खिलाड़ियों ने क्रमश: 11.33 सेकेंड और 11.48 सेकेंड लिए थे।
महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण नहीं जीता है। दुती ने दौड़ के बाद कहा, ‘यहां दशाएं सही थीं और दौड़ से पहले मैंने और मैंने कोच (एन रमेश) ने राष्ट्रीय रिकार्ड पर लक्ष्य बनाने का फैसला किया था। मैं काफी खुश है लेकिन मैं रिकार्ड और बेहतर करना चाहूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘असल में इस चैंपियनशिप में मेरा लक्ष्य 11.20 सेकेंड में दौड़ पूरी करना है और मुझे इसे हासिल करने की उम्मीद है। एशियाई खेलों में अभी आठ हफ्ते का समय बचा है और मेरा लक्ष्य जकार्ता में 11.20 सेकेंड से कम समय में दौड़ पूरी करना है।’
अन्य न्यूज़