रूत्विका, सिरिल, प्रणव सिक्की रूस ओपन के फाइनल में

ब्लादीवोस्तोक। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी रूत्विका शिवानी गाडे और सिरिल वर्मा रूस ओपन ग्रां प्री में क्रमश: महिला और पुरूष एकल फाइनल में पहुंच गए। चौथी वरीयता प्राप्त रूत्विका ने स्थानीय खिलाड़ी और दूसरी वरीयता प्राप्त सेनिया पोलिकारपोवा को 22–20, 21–13 से हराया। अब उसका सामना रूस की एवजेनिया कोसेत्स्काया से होगा जिसने शीर्ष वरीयता प्राप्त हमवतन नतालिया पेरमिनोवा को 19–21, 21–16, 21–8 से मात दी।
पुरूष एकल में सिरिल ने रूस के अनातोली यार्त्सेव को मात दी । अब वह मलेशिया के जुल्फाडली जुल्किफ्ली से खेलेंगे। मिश्रित युगल में एन सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा ने स्थानीय खिलाड़ियों अनातोली यात्र्सेव और एवजेनिया कोसेत्स्काया को 21–11, 21–17 से हराया। भारतीय जोड़ी का सामना अब रूस के ब्लादीमिर इवानोव और वालेरिया सोरोकिना से होगा।
अन्य न्यूज़