French Open में सबालेंका ने यूक्रेन युद्ध से जुड़े सवालों के जवाब देने से इनकार किया

 Arina Sabalenka
प्रतिरूप फोटो
Twitter

ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सबालेंका ने फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में इरीना शिमानोविच पर 7-5, 6-2 से जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरे पास आपके लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं है।’’

पेरिस। फ्रेंच ओपन में दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने बुधवार को मैच जीतने के बाद यूक्रेन पर रूस के हमले से जुड़े सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। रविवार को पहले दौर में जीत दर्ज करने के बाद सबालेंका ने कहा था कि रूस या बेलारूस का कोई भी खिलाड़ी युद्ध का समर्थन नहीं करता है। उन्हें हालांकि बुधवार को रूस के हमले का समर्थन करने में बेलारूस की भूमिका की व्यक्तिगत रूप से निंदा करने के लिए कहा गया था। ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सबालेंका ने फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में इरीना शिमानोविच पर 7-5, 6-2 से जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरे पास आपके लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं है।’’

साबलेंका की पहले दौर की प्रतिद्वंद्वी यूक्रेन की मार्ता कोस्त्युक ने संवाददाताओं से आग्रह किया था कि वे 25 वर्षीय सबालेंका से पूछें कि क्या वह व्यक्तिगत रूप से युद्ध का समर्थन करती हैं या विरोध करती हैं। सबालेंका से पूछा गया था कि क्या वह बेलारूस के नेता एलेक्जेंडर लुकाशेंको का समर्थन करती हैं या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास आपके लिए कोई जवाब नहीं है इसलिए आपके सवाल के लिए धन्यवाद।’’ अगला सवाल युद्ध में बेलारूस की भूमिका के बारे में था।

इसे भी पढ़ें: Indian wrestlers के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला: आईओसी

जब तीसरा सवाल किया गया तो आयोजकों ने हस्तक्षेप किया और सबालेंका ने कहा,‘‘आपको मुझसे पर्याप्त उत्तर मिल गए हैं।’’ रविवार को पहले दौर के मैच के बाद कोस्त्युक ने सबालेंका से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। उस मैच के बाद सबालेंका ने कहा था, ‘‘इस दुनिया में रूस या बेलारूस का कोई खिलाड़ी युद्ध का समर्थन नहीं करता। कोई नहीं। हम युद्ध का समर्थन कैसे कर सकते हैं? कोई भी - सामान्य लोग - कभी भी इसका समर्थन नहीं करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़