ऑस्ट्रेलियाई दमकलकर्मियों की मदद को आगे आईं सेरेना विलियम्स, निलाम करेंगी अपनी ड्रेस

serena-williams-came-forward-to-help-australian-firefighters
[email protected] । Jan 10 2020 2:47PM

टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स आस्ट्रेलिया में जंगल में लगी आग बुझाने में लगे दमकलकर्मियों की मदद के लिये अपनी ड्रेस की नीलामी करेंगी।तेईस बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने शुकवार को कहा कि वह इस साल के पहले टूर्नामेंट में पहनी गयी ड्रेस की नीलामी से मिलने वाली राशि दान में देंगी जिस पर उनके हस्ताक्षर भी होंगे।

आकलैंड। टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स आस्ट्रेलिया में जंगल में लगी आग बुझाने में लगे दमकलकर्मियों की मदद के लिये अपनी ड्रेस की नीलामी करेंगी जिससे मिलने वाली राशि उनकी सहायता के लिये जायेगी। इस महीने होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों के लिये डब्ल्यूटीए आकलैंड क्लासिक टूर्नामेंट में खेल रही सेरेना दुनिया के उन खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गयी जो अपनी यादगार चीजों के अलावा नकद राशि दमकलकर्मियों के प्रयासों के लिये दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल का शानदार शतक, भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीती U-19 सीरीज

तेईस बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने शुकवार को कहा कि वह इस साल के पहले टूर्नामेंट में पहनी गयी ड्रेस की नीलामी से मिलने वाली राशि दान में देंगी जिस पर उनके हस्ताक्षर भी होंगे। नाइके ने उनके लिये विशेष रूप से यह ड्रेस बनायी थी और यह उन्होंने आकलैंड में पहले दौर में इटली की कैमिला जार्जी के खिलाफ पहनी थी। वह शुक्रवार केा सेमीफाइनल में पहुंच गयी। सेरेना ने कहा कि आस्ट्रेलिया में मेरे कई मित्र हैं । मैं अपने घर और आस्ट्रेलिया में हर दिन लोगों से पूछती रहती हूं कि मैं क्या कर सकती हूं?’’ उन्होंने कहा कि वहां की जंगलों में आग लगना काफी दुखद है। यह नीलामी शनिवार को होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़