अगले साल आयेगी शाहिद अफरीदी की आत्मकथा

[email protected] । Oct 17 2016 3:34PM

अफरीदी की आत्मकथा अगले साल आयेगी जिसमें वह अपने प्रतिद्वंद्वियों और साथियों के बारे में खुलासा करेंगे। वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपने रिश्तों के अलावा सेना के प्रति उनका लगाव और राजनीति के बारे में वह क्या सोचते हैं बतायेंगे।

नयी दिल्ली। पाकिस्तानी आल राउंडर शाहिद अफरीदी की आत्मकथा अगले साल आयेगी जिसमें वह अपने प्रतिद्वंद्वियों और साथियों के बारे में खुलासा करेंगे। वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपने रिश्तों के अलावा सेना के प्रति उनका लगाव और राजनीति के बारे में वह क्या सोचते हैं बतायेंगे। 

पत्रकार वजाहत एस खान के साथ मिलकर लिखी, ‘‘शाहिद अफरीदी: आत्मकथा’’ में आधुनिक क्रिकेट के सबसे विवादास्पद खिलाड़ी की दास्तां हैं जिसने 1996 में 16 साल की उम्र में 37 गेंद में शतक जड़कर रिकार्ड जड़ दिया था। हार्पर कोलिंस इंडिया ने इस आत्मकथा के विश्व अधिकार हासिल किये हैं जो 2017 में रिलीज होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़