यूटीटी में चैलेंजर्स ने स्मैशर्स पर बढ़त बनाई

Shaze Challengers edge over Dabang Smashers in thriller
[email protected] । Jul 15 2017 4:29PM

शेज चैलेंजर्स ने अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के अपने पहले मैच में दबंग स्मैशर्स के खिलाफ शुरूआती बढ़त बनाई।पांच मैचों के बाद चैलेंजर्स की टीम ने 10-5 की बढ़त बना ली है।

चेन्नई। शेज चैलेंजर्स ने अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के अपने पहले मैच में दबंग स्मैशर्स के खिलाफ शुरूआती बढ़त बनाई।पांच मैचों के बाद चैलेंजर्स की टीम ने 10-5 की बढ़त बना ली है। भारत के सौम्यजीत घोष को स्मैशर्स के दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी माकोर्स फ्रेटास के खिलाफ 3-11, 6-11, 11-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

दूसरे मुकाबले में मधुरिका पटकर को हान यिंग के खिलाफ 6-11, 4-11, 6-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे चैलेंजर्स ने 5-1 की बढ़त बनाई। घोष और सोलिया पेत्रिशा ने इसके बाद 3-0 की जीत से चैलेंजर्स को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अगले दो मैचों में से एक-एक चैलेंजर्स और स्मैशर्स के खाते में गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़